दिल मेरा फिर से सितमगर तलाश करता है।
आईना जैसे के पत्थर तलाश करता है॥
एक दो क़तरे से ये प्यास बुझ नहीं सकती,
दिल मेरा अब तो समंदर तलाश करता है॥
भीड़ में रह के कोई तन्हा इस कदर है के,
दूर बस्ती से नया घर तलाश करता है॥
जाने किस बात से नाराज़ है मेरा दिलबर,
लेके पत्थर जो मेरा सर तलाश करता है॥
तेरी धड़कन तेरी हर सांस में छुपा है वो,
आजकल जिसको तू बाहर तलाश करता है॥
चैन जो दिन का चुराता है नींद रातों की,
दिल उसे ख़्वाबों में अक्सर तलाश करता है॥
छोडकर मुझको तड़पता हुआ अकेले में,
वो किसी और का बिस्तर तलाश करता है॥
ढूँढने हौसला बाहर कहीं नहीं जाता,
अपने ही दिल में सिकन्दर तलाश करता है॥
अपने हाथों की लकीरों को देखकर मुफ़लिस,
रात दिन अपना मुकद्दर तलाश करता है॥
हरसू मिलती है बहुत भूक बेबसी तंगी,
जब गरीबों का कोई घर तलाश करता है॥
खिड़कियाँ खोल के बाहर नहीं देखा “सूरज”
धूप को कमरे के अंदर तलाश करता है॥
डॉ. सूर्या बाली “सूरज”