डॉ॰ सूर्या बाली "सूरज" के बारे में
पिता का नाम: जनाब नादान सुल्तानपुरी
जन्म तिथि : 1 अगस्त
शैक्षणिक योग्यता:
बीएससी : काशी हिन्दू विश्वविध्यालय, वाराणसी, इंडिया
एमबीबीएस: मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद, इंडिया
एमडी (कम्यूनिटी मैडिसिन): मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद, इंडिया
डीएचएचएम (डिप्लोमा इन हॉस्पिटल & हैल्थ मैनेजमेंट): इग्नू, न्यू दिल्ली, इंडिया
एमएचए (मास्टर ऑफ हैल्थ एड्मिनिसट्रेशन): यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लॉरिडा , यू॰एस॰ए॰
पूर्व में : मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सह आचार्य एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
संप्रति: आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) भोपाल में प्रोफेसर
रचना संसार:
“धड़कन”-1997 मे प्रकाशित कविता संग्रह
“कशिश”-2001 मे प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह
“काव्य संगम”-2002 मे प्रकाशित गीत, ग़ज़ल एवं कविता संग्रह
“यादों के साथ साथ ”-2014 में प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह
"सिलसिले" शीघ्र प्रकाशनाधीन
साहित्यिक अभिरुचि:
ग़ज़ल, गीत, सामान्य कवितायें, डाक्टरी कवितायें एवं जन स्वास्थ्य रचनाए और स्वास्थ्य संबंधी लेख
अँग्रेजी एवं हिन्दी मे देश तथा विदेश के जनरल, पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, स्मारिकाओं में वैज्ञानिक एवं शोधपरक लेख
सन 1994 से सन 2004 तक आल इंडिया रेडियो से लगातार स्वाथ्य संबंधी कविताओं का प्रसारण
समय समय पर देश की जानी-मानी पत्र पत्रिकाओं मे ढेरों गीत, लेख, कहानियाँ एवं गज़लें प्रकाशित
स्वास्थ्य एवं समसामयिक विषयों पर आधारित विभिन्न नाटिकायों का लेखन, निर्देशन एवं मंचन
अनेकों कवि सम्मेलनों, मुशायरों, गोष्ठियों एवं सांस्कृतिक सम्मेलनों मे कविता पाठ
दूरदर्शन , ई टीवी उर्दू , ईटीवी मध्य प्रदेश, जी टीवी , बंसल न्यूज़ वाईवी आदि टीवी चैनलों पर मुशायरे और व्याख्यान
पुरस्कार एवं सम्मान:
विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ , केयर, इन्डियन मेडिकल असोशिएशन द्वारा सम्मान एवं प्रशष्टत पत्र
कालू राम मेमोरियल अवार्ड (2007)
फोर्ड फ़ाउंडेशन फेलोशिप (2007)
अमेजिंग इंडियन अवार्ड (2012)
ऋतु सिंह मेमोरियल अवार्ड (2015 )